8th Pay Commission: Expected Rise, Fitment Factor, & Pay Matrix

तो सरकारी कर्मचारी तो दिल थाम के इंतज़ार कर ही रहे हैं, 8th Pay Commission के लागू होने का, 50 लाख कर्मचारी और 65 लाख से ऊपर Pensioners को जो इससे लाभ मिलने वाला हैं, उनके भत्ता में, उनके हर चीज़ में एकदम से बदलाव हो जाएगा 8th Pay Commission के आने के बाद, तो अब सवाल उठता है कि 8th Pay Commission को लागू कब किया जाएगा, कितना सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती हैं और क्या फिटमेंट फैक्टर हो सकता हैं और क्या जैसे 7th Pay Commission को 2016 के पहले जनवरी को लागू किया गया था तो क्या 8th Pay Commission में ऐसा पॉसिबल हैं, सरकार ने क्या पूरी तैयारी कर ली हैं, 8th Pay Commission के लिए, तो इन सारें सवालों का जवाब हम आज के इस पोस्ट ढूँढने का कोशिश करेंगे|

सबसे पहले कितना अनुमानित सैलरी हो सकता हैं 8th Pay Commission में |

तो हम सबको पता है कि 7th Pay Commission का Basic Salary 18000 हैं, तो अब इस 18000 में सरकार कितना चंगिंग लाके और कितना सैलरी बढ़ा सकती हैं, जो Expert लोग हैं, उनका मानना है कि 30 से 36 हज़ार के बीच में सैलरी जा सकती हैं, और यह निर्भर करता है Fitment Factor के ऊपर भी, सरकार कितना Fitment Factor रखती हैं, अगर 2.28 Fitment Factor होता हैं, तो फिर 36000 तक जा सकती हैं, अगर इससे कम मान लीजिये कि 1.88 Fitment Factor होता है तो जो Leval 1 का Basic Pay होगा , 8th Pay Commission salary में 33,840 तक जा सकती हैं|

कब लागू किया जा सकता हैं 8th Pay Commission को ?

तो हर 10 साल Pay Commission को लागू किया जाता हैं, जैसे 7th Pay Commission को लागू किया गया था, 1st जनवरी 2016, फिर 6th Pay Commission को लागू किया गया था, 1st जनवरी, 2006, ऐसे कर के, तो अब चूँकि 1st जनवरी 2026 को 7th Pay Commission कोई लागू हुए भी 10 साल हो जाएगा तो, तो उम्मीद है कि शायद 1st जनवरी, 2026 से 8th Pay Commission को लागू कर दिया जाएँ |

नया Expected Pay Matrix क्या हो सकता हैं 8th Pay Commission में ?

तो अब यह निर्भर करता हैं, Fitment Factor के ऊपर, अगर 1.88 Fitment Factor रहा तो, Pay Matrix Table कुछ अलग होगा और अगर 2.88 Fitment Factor रहा तो 8th Pay Commission का Pay Scale Chart कुछ अलग होगा, अब मैं आपको दोनों का उदहारण दूंगा, मैं आपको 2.88 fitment factor से भी new 8th pay commission expected pay matrix table दूंगा और 1.88 से भी,

तो यह रहा 1.88 Fitment Factor से –

और ये रहा 2.88 फिटमेंट फैक्टर से Expected 8th Pay Commission Pay Matrix Table –

कौन-कौन से लोग होते हैं 8th Pay Commission के Commitee में ?

तो अब एक chairperson तो होता ही हैं जो कि या तो कोई Retired Judge होता हैं या कोई Senior IAS Officer होता हैं और उसके अलावे भी, तो और लोग हैं, जिनको केंद्र सरकार के द्वारा नियुक्त किया जाता हैं |

अब Goverment कब Chairperson को नियुक्त करेगा ? और कौन होता हैं 8th Pay Commission का Chairperson ?

अब सरकार के ऊपर निर्भर करता हैं कि किसको नियुक्त किया जाएगा अब कोई Retired Judge होगा या फिर कोई Senior IAS Officer होगा तो अगर कुछ उदहारण बाताया जाएँ पिछले Pay Commission का, तो 6th Pay Commission में Justice B.N. Srikrishna जो कि retired Judge थे, फिर 7th Pay Commission के भी जो Chairperson थे वो एक Retired Judge ही थे, जिनका नाम था, Justice A.K. Mathur और अब कुछ Senior IAS Officer का उदहारण बताया जाएँ, तो 4th Pay Commission में Shri R.P. Malhotra को Chairperson नियुक्त किया गया था और और वो Senior IAS Officer थे | तो कोई भी हो सकता हैं, Senior IAS officer भी हो सकता हैं और Retired Judge भी हो सकता हैं |

Leave a Comment