8वीं वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 92% बढ़ोतरी, जानिए कितना होगा आपका वेतन!

केंद्रीय जो कर्मचारी हैं उनके लिए एक बहुत बड़ा अपडेट आया हैं, ऐसा बताया जा रहा है कि 92% तक उनकी सैलरी में वृद्धि हो सकती हैं, 8th Pay Commission को जनवरी 2026 में लागू करने के लिए सरकार कोशिश कर रही हैं,  और अगर इसके लागू होने से Central Govement को जो Emloyees हैं, उनका जीवन-शैली में बहुत सुधार हो सकता हैं |

सरकार हर 10 साल पर एक नया Pay Commission लाती हैं और इसको लागू किया जाता हैं, जिसमें कर्मचारियों का सैलरी से लेकर के, उनके सैलरी के जो अलग-अलग competent होते हैं, जैसे – DA, HRA, TA इन सब में बहुत खतरनाक Changing आता हैं| और इस बार भी ऐसा बताया जा रहा हैं कि 92% तक उनकी सैलरी बढ़ सकती हैं|

अभी हाल-फिलहाल में 7th Pay Commission लागू हैं, जिसमें Basic Pay 18000 हैं, Level 1 का जो Central Goverment का जो कर्मचारी हैं, उसका और यह जो हैं बहुत जल्द मतलब चूँकि पहले ही मैंने बताया कि हर एक १० साल पर एक नया Pay Commission कीघोषणा सरकार करती हैं, और 1 जनवरी 2026 को 7th pay Commission को लागू हुए 10 साल हो जाएगा, तो ऐसा बताया जा रहा है कि 8th Pay Commission में Fitment Factor 1.88 से लेकर के 2.86 तक रह सकता हैं, और इससे क्या होगा कि Level 1 का जो कर्मचारी हैं, अगर उनका Basic Pay 7th Pay Commission में अगर 18000 हैं और 2.88 Fitment Factor लागू होता हैं, तो यह 18000 बढ़ कर के 51840 हो सकता हैं, और अगर ऐसा हुआ तो 188% की बढ़ोतरी हो जायेगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हैं, सैलरी में वृद्धि 30-50% तक ही होगी,

खैर, सैलरी जितनी भी बढें, इतना तो तय है कि सरकारी कर्मचारियों का जीवन-शैली, उनका जीवनयापन पहले से बेहतर होगा, वो अच्छा से अपना जीवन जी पायेंगे |

Leave a Comment