सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत: 7वें वेतन आयोग के तहत ₹1.2 लाख बकाया स्वीकृत – जानिए क्या है इसका असर!

तो मोदी सरकार ने 7th Pay Commission के तहत जो 1.2 लाख का जो बकाया था, उसको भुगतान करने के निर्णय लिया हैं, बहुत समय से Central Goverment के Emloyees को इसका इंतज़ार था, इससे 50 लाख Central Goverment Emloyees को और 65 लाख जो Pensioners हैं, उनको इसका फायदा मिलेगा सैलरी में उछाल आएगा

सबसे पहले यह 1.2 लाख का बकाया भुगतान क्या हैं?

ग्रुप A,B और C को जो कर्मचारी थे, या रेलवे के जो कर्मचारी थे, उनका यह बकाया था, मतलब कि सरकार ने कुछ संसोधन किए था, अपने कुछ नियम में और उसके चलते हैं, ये लंबित थे, यह पैसा एक तरीके से फंस गया था | लेकिन वित्त मंत्रालय ने यह कहा है कि यह कई फसेस में इसको बांटा जाएगा, इसको दिया जाएगा, और पहले जो Installment हैं, सितम्बर 2025 के सैलरी स्लिप में दिखाई देगा, और डायरेक्ट उनके बैंक  अकाउंट में, इसको भेजा जाएगा,

हालांकि यह Payment सरकार के खर्चों में कुछ वृद्धि कर देगी लेकिन हमें पता ही हैं कि सरकारी कर्मचारी ही देश चलाते हैं, तो उनका समय-समय पर मनोबल बढ़ाना बहुत ज़रूरी हैं, कि वह भी इस नौकरी में खुश रह सके |

Leave a Comment